करीब पंद्रह साल से टोटल टीवी में अलग अलग पदों पर काम करने वाली नम्रता पुरोहित ने टोटल टीवी को अलविदा कह दिया है।
साल 2006 से टोटल टीवी में नम्रता पुरोहित कार्यरत हैं। उन्होंने टोटल टीवी न्यूज़ चैनल के शुरुआती दिनों से ही चैनल में अहम भूमिकाएं निभाई।
नम्रता ने टोटल टीवी में रिपोटिंग, प्रोग्रामिंग, एंकरिंग, असाइनमेंट जहां भी उन्हें जिम्मेदारी दी गई, उसे बखूबी निभाया।
टोटल टीवी के मीडिया संस्थान टीम्स से ट्रेनिंग लेने के बाद नम्रता ने चैनल में कई पदों पर काम किया और अब वो पीसीआर इंचार्ज के पद से इस्तीफा देकर चैनल छोड़ रही हैं।
बताया गया है कि पारिवारिक कारणों के चलते उन्होंने इस्तीफा दिया है।
न्यूज चैनल के साथ साथ नम्रता को आकाशवाणी लोकल चैनल में काम करने का कुल 25 साल का अनुभव है। वो एक अच्छी डांसर भी रह चुकी है। नम्रता राजस्थान से आती हैं।
उनके पति भी मीडिया से ही जुड़े हैं, वो पीआईबी पत्रकार है जो वर्तमान में ANI में कार्यरत है।