-रमा हरीश दुबे, ग्वालियर
ग्वालियर के सबसे पुराने हिन्दी दैनिक अखबार नवप्रभात की मालकिन एवं साहित्यकार मंजू नागोरी का लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया। इससे ग्वालियर के पत्रकार जगत में शोक व्याप्त हो गया है।
वे वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रमोहन नागोरी की धर्मपत्नी थीं। चंद्रमोहन नागोरी ही अपने पिता दामोदर दास नागोरी के निधन के बाद पिछले चालीस वर्षों से नवप्रभात का संचालन व संपादन कर रहे हैं।
मंजू नागोरी पत्रकारिता के क्षेत्र में आने से पहले से साहित्यिक क्षेत्र से जुड़ी थीं। धर्मयुग, साप्ताहिक हिंदुस्तान, सरिता, मुक्ता आदि बड़ी पत्रिकाओं में वे छपती रही हैं।
नागोरी दंपत्ति के ज्येष्ठ पुत्र अनुराग का भी कुछ वर्ष पूर्व निधन हो गया था। नवप्रभात अखबार कांग्रेस समर्थक माना जाता है। खुद चन्द्रमोहन नागोरी न सिर्फ ग्वालियर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष रहे हैं बल्कि कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा व विधानसभा के चुनाव भी लड़ चुके हैं। हालांकि उनकी धर्मपत्नी मंजू नागोरी ने राजनीति से कभी वास्ता नहीं रखा।
-रमा हरीश दुबे, ग्वालियर