सीएनएन के पत्रकार डॉ.संजय गुप्ता न्यूरोसर्जन हैं। वह गत शनिवार को नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप के बाद तबाही की रिपोर्टिंग करने गए थे लेकिन उन्हें 15 साल की संध्या के ब्रेन का ऑपरेशन करना पड़ा, जिसके सिर पर दीवार गिर गई थी। सर्जरी कामयाब भी रही। इसके पहले वह 2003 में इराक़ में आपातकालीन सर्जरी कर चुके हैं।
सीएनएन के अनुसार संध्या देश के एक दूर दराज के इलाके से काठमांडु के बीर अस्पताल आई थी। उसके ब्रेन के ऊपरी हिस्से में खून जमा हो गया था। गुप्ता ने बताया कि घायलों की भीड़ की वजह से अस्पताल में स्टाफ की कमी थी इसलिए उनसे ऑपरेशन करने को कहा गया। ऑपरेशन के लिए ज़रुरी उपकरण भी नहीं थे और उन्हें सिर खोलने के लिए इलेक्ट्रिक ड्रिल की बजाए आरे का इस्तेमाल करना पड़ा।
ऑपरेशन के बाद संध्या की तबीयत में लगातार सुधार हो रहा है। संध्या के बाद आठ साल की एक और बच्ची आई जिसकी इसी तरह की सर्जरी होनी थी। डॉ. गुप्ता ने कहा कि नेपाल को स्तिथि से निपटने के लिए और संसाधन की ज़रुरत है क्योंकि बचाव कार्य अभी चल रहा है और मरीज़ों की संख्या बढ़ सकती है। 45 वर्षीय गुप्ता के लिए ये पहला अनुभव नहीं है।