यूपी के जनपद हापुड में पाँच वर्षीय बच्ची से रेप का मामला सामने आने पर पुलिस ने पीड़िता को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. लगभग डेढ़-दो घंटे तक ट्रीटमेंट न मिलने के कारण बच्ची दर्द से बिलबिलाती रही तो सीओ सिटी राजेश कुमार को देखा न गया. उन्होंने जिला अस्पताल के ड्यूटी पर तैनात डाक्टर से इलाज के लिए कहा तो डाक्टर गरम होने लगे.