काठमाण्डू । ‘न्यूज इण्डिया’ की स्टीकर लगी हुई एक स्कारपियो की नेपाल में काफी चर्चा हो रही है। ऐसा नहीं है कि ‘न्यूज इण्डिया’ ने कोई बडी खबर ब्रेक की हो जिसके कराण उसकी चर्चा हो रही हो। यह चर्चा नकारात्मक तौर पर हो रही है। ‘न्यूज इण्डिया’ की स्टीकर लगी हुई महिन्द्रा स्कारपियो RJ 14 UD 0607 नम्बर की ये गाड़ी नेपाल में चुनाव प्रचार प्रसार में जुटी हुई है। नंबर से जाहिर है कि यह गाड़ी भारत के राजस्थान प्रांत की है।