प्रिंट और टेलीविजन के जाने-माने नाम एनके सिंह के बारे में खबर आ रही है कि उन्हें समाचार एजेंसी ‘हिंदुस्थान समाचार’ का एडिटर इन चीफ बनाया गया है. एनके सिंह लंबे समय तक न्यूज चैनलों के संपादकों की संस्था ब्राडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन यानि बीईए के कर्ताधर्ता रहे हैं.
एनके इन दिनों कई न्यूज चैनलों के डिबेट शो में बतौर मीडिया एक्सपर्ट शरीक होते हैं. एनके सिंह ईटीवी में काफी वक्त तक संपादक रहे. उसके पहले उन्होंने विभिन्न अखबारों में बड़े पदों पर काम किया.
मीडिया जगत के कुछ सूत्रों ने बताया कि एनके सिंह की हिंदुस्थान समाचार में बातचीत लगभग फाइनल है. कभी भी उनके एडिटर इन चीफ नियुक्त होने की अधिकृत घोषणा हो सकती है. विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञता रखने वाले एनके सिंह को मीडिया जगत में क्वालिटी वर्क के लिए जाना जाता है.
One comment on “वरिष्ठ पत्रकार एनके सिंह ‘हिन्दुस्थान समाचार’ के एडिटर इन चीफ बन सकते हैं!”
The greatest in media of india.