‘ओके इण्डिया’ नामक न्यूज चैनल कर रहा पत्रकारों का शोषण. आठ महीनों से नहीं दिए न्यूज का पेमेंट. अपने आपको नेशनल न्यूज चैनल बताने वाला ओके इण्डिया न्यूज चैनल फरवरी से आनएयर हो गया था और तभी से न्यूज पत्रकारों से ली जा रही थी. पहली मीटिंग में जोगिन्द्र दलाल जो मालिक हैं, ने 200 रूपये पर न्यूज की बात की थी परन्तु आज आठ महीनों से हरियाणा के स्ट्रिंगरों को एक भी पैसा नहीं दिया.
दिवाली भी काली मनाई गई! सिर्फ असाइनमेंट वाले खबर मांगते हैं. पेमेंट की बात की जाये तो पता नहीं होता, कहते हैं मालिक जानें. अब हालात ये है कि हरियाणा का एक और नया ब्यूरो चंडीगढ़ में बिठा दिया है जो न्यूज माँगता है. शिव शर्मा हरियाणा बुलेटिन के लिए रखा गया है परन्तु पेमेंट की बात नहीं करता है. चैनल की तरफ से कोई बात नहीं की जा रही है कि कब पेमेंट दी जाएगी.
कृपया हमें अनुसरण करें और हमें पसंद करें:
Comments on “‘ओके इंडिया’ न्यूज चैनल नहीं दे रहा अपने पत्रकारों को पैसा”
Apni zimeddari bakhubi se nibhane wale k sath kam se kan aisa saluk na kiya jae… isse media jagat ki chamkti hue rishni syah hone lagi hai r logo ka bharosa bhi khatm hote ja raaha hai…