सौमित्र रॉय-
लाला रामदेव कल करनाल में पेट्रोल के दाम को लेकर एक रिपोर्टर के सवाल पर यूं ही नहीं झल्लाया था। असल में पतंजलि का रुचि सोया का पब्लिक ऑफर एक बार फिर फ़ेल हो गया है। कल ही विदेशी निवेशकों ने रुचि सोया से 90 लाख से ज़्यादा शेयर वापस ले लिए थे।
वहीं, संस्थागत निवेशकों ने 70 लाख और हाई नेट वर्थ निवेशकों ने 10 लाख, रिटेल निवेशकों ने भी 50 लाख से ज़्यादा शेयर वापस लिए हैं।
सेबी इस बार चौकन्ना है, क्योंकि पिछली बार उसकी ग़लती पर काफ़ी बवाल मचा था। सेबी ने ही पतंजलि को शेयर वापसी की अनुमति देने को कहा था।
रुचि सोया का पब्लिक ऑफर 29 मार्च को आया था। पतंजलि की इस कंपनी ने एक FIR दर्ज़ कर दावा किया था कि उसके खिलाफ बाजार में एक SMS चल रहा है, जिससे निवेशक भाग रहे हैं।
इससे पहले बीते अक्टूबर में बाबा ने आस्था चैनल पर रुचि सोया में निवेश करने के लिए भ्रामक दावों के साथ अपील की थी।
रुचि सोया का FPO फेल होने पर पतंजलि पर 4300 करोड़ से ज़्यादा की बैंक लेनदारी आ जायेगी।
लगता है बाबा का तिलिस्म अब खत्म हो रहा है।
One comment on “पतंजलि का रुचि सोया का पब्लिक ऑफर फिर फ़ेल हो गया!”
Will you repeat your article after three years annual report published In 2026.
Irsha is the word. Jealousy word is mild .
Agenda or conspiracy to defeat the purpose is story for an article.
If patanjali succeeds , many unrelated so called….. Spend sleepless time. No sleep anytime night or day.