Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

मथुरा में रसूख का कमाल : दो साल से जारी है वारंट, अब तक कोर्ट में पेश नहीं कर पाई पुलिस

मथुरा के दो साल के वारंटी को अब तक पुलिस पेश नहीं कर पाई है जो ज़िला पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े करता है।

मथुरा शहर के मंडी चौराहा के समीप पंजाबी रसोई एंड चिकन कॉर्नर के नाम से एक ढाबा चलता है, इसका मालिक है परमजीत सिंह। परमजीत पर दो साल से आगरा न्यायालय से वारंट है लेकिन आज तक मथुरा पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। ढाबा संचालक का इतना रसूख देखकर सब हैरत में पड़ जाते हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

मामला आगरा के ही एक पार्टी से लेनदेन से जुड़ा हुआ है। इस पार्टी को ढाबा संचालक ने 13 लाख रुपये का एक चेक दिया हुआ था। सही समय पर चेक भुगतान नहीं हो पाया और चेक बाउंस हो गया। चेक बाउंस होने की स्थिति में पीड़ित पक्ष ने लगभग दो साल पूर्व आगरा न्यायालय में धारा 138 के तहत मामला दर्ज कराया।

मुकदमा दर्ज होने के बाद उक्त ढाबा संचालक परमजीत सिंह के विरुद्ध अदालत से गैर जमानती वारंट निर्गत किया जाता है लेकिन मथुरा पुलिस अभी तक आरोपी को गिरफ्तार करने में असफल रही है। 02 साल से गैर जमानती वारंट अदालत ने निर्गत किया हुआ है लेकिन न तो उसकी अभी तक गिरफ्तारी हो पाई और न ही अब तक उसे कोर्ट में पेश किया जा सका है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

जानकारी के अनुसार वारंटी परमजीत सिंह थाना कोतवाली मथुरा क्षेत्र का निवासी है और उसका ढाबा पंजाबी रसोई एंड चिकन कॉर्नर थाना हाईवे क्षेत्र में स्थित है।

दो साल का लंबा वक्त गुजर जाने के बाद भी पुलिस द्वारा वारंटी को गिरफ्तार नहीं कर पाने की वजह से कोर्ट में कार्यवाही आगे नहीं बढ़ पा रही है और पीड़ित पक्ष को न्याय मिलने में देरी हो रही है। पैसों के लेनदेन से जुड़ा मामला होने की वजह से पीड़ित पक्ष को काफी आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल ढाबा संचालक के विरुद्ध गैर जमानती वारंटी अभी तक विचाराधीन है। पीड़ित पक्ष आर्थिक एवं मानसिक रुप से खुद को प्रताड़ित महसूस कर रहा है।

Advertisement. Scroll to continue reading.
1 Comment

1 Comment

  1. Shailendra Sharma

    November 23, 2023 at 10:55 am

    Mathura SSP ko Action lena chahiye ye police pr sawal khade krta h

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास तक खबर सूचनाएं जानकारियां मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group_one

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement