नई दिल्ली । दिल्ली में बिजली की दरों में की गयी बेइंतहा बढ़ोतरी की आल इण्डिया पीपुल्स फ्रंट (आईपीएफ) की दिल्ली इकाई ने कड़ी निंदा की है। प्रेस को जारी अपनी विज्ञप्ति में दिल्ली आइपीएफ के राज्य प्रवक्ता व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य लाल देवेन्द्र सिंह चैहान ने कहा कि केन्द्र सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए और महंगाई से पीड़ित जनता पर और बोझ लादने के इस फैसले को वापस लेने के निर्देश देने चाहिए।
गुरुवार को जारी अपने बयान में आईपीएफ प्रवक्ता ने कहा कि जिस बाजारीकृत अर्थव्यवस्था की पैरोकार भाजपा, कांग्रेस से लेकर आम आदमी पार्टी तक है उसी का परिणाम बिजली दरों में हुई यह वृद्धि है। इस अर्थव्यवस्था से महंगाई रोज बढ़ेगी और आम आदमी का जीवन दुश्वार हो जायेगा। अर्थव्यवस्था के कॉरपोरेटपरस्त रास्ते को बदले बगैर हालात नहीं बदले जा सकते।