Categories: सुख-दुख

वरिष्ठ पत्रकार और कवि स्वर्गीय वीरेन डंगवाल के बड़े पुत्र 46 वर्षीय प्रशांत डंगवाल का निधन!

Share
Share the news

पलाश विश्वास-

बेहद दुखद। जाने माने पत्रकार, कवि, प्रोफ़ेसर और अमर उजाला अख़बार के निदेशक रहे स्वर्गीय वीरेन डंगवाल के बड़े पुत्र के बारे में ह्रदय विदारक जानकारी मिली है। वीरेन दा के बड़े बेटे प्रशांत डंगवाल के आकस्मिक निधन की खबर से स्तब्ध हूं।

प्रशांत को हम सभी लोग प्यार से तुर्की कह कर बुलाते थे। आज सुबह ही करीब 46 की आयु में उसका देहांत हुआ। दिल्ली में अभी उसकी अंत्येष्टि हो रही है।

वीरेन दा के कैंसर से लड़ते हुए जल्दी चले जाने के बाद अब उनके पुत्र के इतने कम उम्र में गुजर जाने से सभी स्तब्ध दुखी ग़मगीन हैं।

प्रशांत दिल्ली में रहते थे। उनका एक छोटा बेटा है। पत्नी वैज्ञानिक पद पर कार्यरत हैं।

स्वर्गीय वीरेन डंगवाल के जो भी नज़दीक रहा और घर आना जाना रहा वह प्रशांत से परिचित है। प्रशांत के निधन की सूचना पर कोई भरोसा नहीं कर पा रहा है।

View Comments

  • परमेश्वर तेरे खजाने में ऐसी क्या कमी थी कि एक बेसहारा मां से उसकी शान, उसका गुरूर और खुशी को छीन लिया। प्रशांत का जाना अविश्वसनीय और हृदय विदारक है।
    हम सब उसे प्यार से तुर्की कहा करते थे। मैंने उसे एक अबोध बालक से खूबसूरत युवा के रूप में विकसित होते हुए देखा। मेरा कार्यालय डॉ वीरेन डंगवाल के घर के बिल्कुल पास ही था। मेरे उनसे इतने निकट के रिश्ते थे कि मैं जब भी समय मिलता उनके साथ वक्त गुजारा करता था। बच्चों से मुझे हमेशा से स्नेह रहा है और इसी नाते और तुर्की और उसके छोटे भाई के साथ माथापच्ची, तकिया युद्ध तथा चकल्लस में खूब मौज ली।
    परमात्मा से प्रार्थना है कि प्रशांत के शोक संतप्त परिवार को शांति तथा धीरज दें। उफ़! कितना कठिन है ये करना। कितना आसान है यह कह देना।

Latest 100 भड़ास