प्रतीक भारद्वाज ने रजत शर्मा वाले इंडिया टीवी को 5 साल 10 महीने की लंबी पारी के बाद अब बाय-बाय बोल दिया है।
इंडिया टीवी में प्रतीक ने टीवी इंडस्ट्री के कई दिग्गजों के साथ काम किया था। टीवी और डिजिटल मीडिया का प्रोडक्शन प्रतीक का कार्यक्षेत्र है।
प्रतीक भारद्वाज ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद 2014 में इंडिया न्यूज के डिजिटल विभाग से अपना करियर शुरू किया था। 2 साल वहां काम करने के बाद 2016 से प्रतीक इंडिया टीवी में ही कार्यरत थे।
इंडिया टीवी में उन्होंने टीवी के साथ शुरुवात करने के बाद जल्द ही डिजिटल टीम में अपनी जगह बना ली थी। प्रतीक गहरी सूझबूझ और सदा प्रसन्न रहने वाले व्यक्ति हैं।
प्रतीक जल्द ही आज तक के डिजिटल विभाग में आसिफ खान की टीम में बतौर एसोसिएट वीडियो प्रोड्यूसर के रूप में काम करते दिखाई देंगे।