दिल्ली : पब्लिक रिलेशंस काउंसिल ऑफ इंडिया की कम्युनिकेशन इंडस्ट्री बॉडी के ग्लोबल कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव में प्रसार भारती के चेयरमैन ए. सूर्य प्रकाश ने प्रेस काउंसिल को और अधिक अधिकार मिलने वकालत करते हुए कहा कि उसे न सिर्फ अधिक प्रतिनिधित्व बल्कि उसे ज्यादा हक भी दिए जाने चाहिए। प्राइवेट न्यूज चैनल प्राइम टाइम पर सिर्फ चिल्लपों मचाते हैं। न्यूज से उनका कोई ताल्लुक नहीं होता। प्रसार भारती में हर भारतीय की हिस्सेदारी है।
उन्होंने कहा कि अगर दर्शक प्राइवेट न्यूज चैनलों के शोर-शराबे से तंग आ गए हैं तो उन्हें डीडी न्यूज देखना चाहिए या एआईआर सुनना चाहिए। एडिटर्स गिल्ड के जनरल सेक्रेटरी अजय उपाध्याय ने कहा कि पूरे मीडिया को एक ही चाबुक से हांकने की जरूरत नहीं है क्योंकि कुछ ही लोग गलत काम कर रहे हैं। सभी मीडिया हाउसेज में मजबूत न्यूज डेस्क और एडिटर्स हैं जो न्यूजपेपर और चैनल्स से आने वाले समाचारों के प्रवाह की जांच करते हैं।