कोबरा पोस्ट के बैनर तले मीडिया वालों का स्टिंग करने वाले खोजी पत्रकार पुष्प शर्मा ने जी ग्रुप द्वारा रिवर्स स्टिंग किए जाने के मामले पर एक बयान जारी करते हुए कहा है कि जी ग्रुप की अगर हिम्मत हो तो रिवर्स स्टिंग को बिना कांटछांट के दिखाए. पुष्प का कहना है-
”अगर हम लोगों ने पूरा स्टिंग दिखा दिया तो जी ग्रुप को मुँह छिपाने को जगह नहीं मिलेगी. इन्होने कितने करोड़ मांगे, वो सब सामने आएगा. इनका एक वीडियो और जब हम चलाएंगे तो तो ये जी वाले मीडिया की गंदगी के सरदार साबित होंगे. जिस पुरुषोत्तम ने टी वी स्क्रीन पर बैठकर हीरो होने का दावा किया उसी का चीर हरण होते हुए देखना अब. आप भी यहीं, हम भी यहीं. इसी की टीम की एक लेडी बार बार मुझे काल करके बोलती थी- ‘पुरुषोत्तम जी को कॉल किया आपने?’ इनका मकसद था कि कॉल डाटा रिकॉर्ड में ये साबित करना कि आचार्य ने खुद कॉल किये. रिवर्स स्टिंग दिखाकर ये खुद को बचाने का प्रयास कर रहे हैं और अपने लिए माहौल बना रहे हैं. लेकिन हम शांत हैं. हमें पता है जवाब कब और कैसे देना है. ये लोग एक रिवर्स स्टिंग के वीडियो पर खेलते हैं तो खेलने दो. जिस भुवनेश्वर की ये बात कर रहे हैं, वहां क्या क्या गुल खिला रही थी ज़ी की टीम, वो चटकारे लेकर देखा जाना अभी बाकी है.”