Connect with us

Hi, what are you looking for?

मध्य प्रदेश

पत्रकारों का तीर्थ : राजेन्द्र माथुर का बदनावर

जयराम शुक्ल-

धार के पत्रकार मित्रों ने जब यह शुभ सूचना दी कि बदनावर में राजेन्द्र माथुरजी की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा सुनिश्चित की गई है तो यकीन मानिए इतनी खुशी मिली..इतनी खुशी मिली कि उस भावना को शब्दों में व्यक्त नहीं किया सकता। वर्षों से चल रही इस पहल को यथार्थ के निकट तक पहुँचाने के लिए बदनावर से विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर रहे मध्यप्रदेश के उद्योग एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह जी दत्तीगाँव का जितना भी आभार व्यक्त करें वह कम ही समझिए।

परदे पर गत्ते की तलवार भाँजने वाले सदी के महानायक, मंचों पर भाषणों की भीषण बमबारी मचाने वाले महाबलियों के दौर में इस सदी के संपादक राजेन्द्र माथुर की उनकी जन्मस्थली बदनावर में प्रतिष्ठित किया जाना निश्चित ही एक पवित्रता भरा अहसास है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

अब इतिहास में बदनावर की जगह वैसे ही सुरक्षित रहेगी जैसे कि सिमरिया में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की, लमही में कथासम्राट प्रेमचंद की। माथुरसाहब की पत्रकारिता के अनुगामी यह अपेक्षा रखते हैं कि अप्रैल में जब माथुर साहब की पुण्यतिथि पर प्रतिमा का अनावरण हो तो वहां सभी पत्रकार वैसे ही जुटेंगे जैसे कि किसी तीर्थ में श्रद्धालु।

मैं इसी साल फरवरी में बदनावर तहसील पत्रकार संघ के एक आयोजन में गया था। समीपी कस्बे नागदा में पत्रकारों का एक समारोह था जहाँ मुझे माथुर साहब व उनकी पत्रकारिता पर बोलना था। समारोह में राजवर्धन सिंह जी मुख्य अतिथि थे। तब मैंने धार जिले के पत्रकार साथियों के स्वर में स्वर मिलाते हुए बदनावर में राजेन्द्र माथुर जी की भव्य मूर्ति बनाने का निवेदन किया था।

Advertisement. Scroll to continue reading.

राजवर्धन जी ने माथुर साहब के बारे में समारोह जो कुछ कहा गया उसे संजीदगी से सुना था। समारोह के मंच के बैकड्राप में बदनावर तहसील के कुछ अन्य वरिष्ठ पत्रकारों की बराबरी के क्रम में ही माथुर साहब की भी तस्वीर लगी थी। पुरखे पत्रकारों के प्रति वहां के नागरिकों का समभाव देखकर मैं निहाल हो गया। मैंने अपने बोलने के क्रम में कहा था- नए युग की भारतीय पत्रकारिता की गंगा बदनावर से निकलकर एवरेस्ट तक जाती है..।

राजवर्धन सिंह जी के लिए यह चकित कर देने वाला वाक्यांश नहीं था। वे पत्रकारिता के ही छात्र रहे हैं, अखिल भारतीय जनसंचार संस्थान नई दिल्ली से ग्रेजुएशन किया है। उन्होंने तब यह आश्वस्ति दी थी कि बदनावर को राजेन्द्र माथुरमय करने में कोई कोरकसर नहीं छोड़ेंगे। धार पत्रकार संघ के अध्यक्ष छोटू शास्त्री जी व बदनावर के गोवर्द्धन डोडिया जी ने बताया कि मंत्री जी ने वहां के एसडीएम व सीएमओ को नगर में कोई उपयुक्त स्थल चयन करने के लिए निर्देशित किया है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

धार के पत्रकार साथियों ने राजेन्द्र माथुर जी की स्वाभिमानी परंपरा का निर्वाह करते हुए यह संकल्प लिया है कि मूर्ति के निर्माण में वे सरकार से कोई आर्थिक मदद नहीं लेंगे अपितु सभी पत्रकारगण ही अपने अर्थार्जन के हिस्से से धन जुटाकर यह काम करेंगे।

मैंने सथियों से अपेक्षा व्यक्त की है कि मूर्ति स्थापना रस्मी न रहे वरन् अर्थवान बने। इस हेतु कम से कम तीन हजार वर्गफुट जगह का चयन हो जहाँ.. एक खूबसूरत बगिया के बीच राजेन्द्र माथुर की भव्य मूर्ति लगे। नेता अपनी सरकार से नाराज होते हैं तो गाँधी की मूर्ति के सामने बैठकर विरोध या अनशन करते हैंं। आखिर हम पत्रकारों का भी अधिकार बनता है कि ऐसा स्थल हमें भी मिले। और वह राजेन्द्र माथुर स्मृति के सिवाय अन्य क्या हो सकता है..?

Advertisement. Scroll to continue reading.

राजवर्धन सिंह दत्तीगाँव आम नेताओं से हटकर हैं, अपने काम और उसके प्रतिफल पर विश्वास रखने वाले पढ़े लिखे गंभीर। वे अनावश्यक मीडिया की सुर्खियों में नहीं रहते और न हीं कभी टीवी चैनलों में दिखते हैं..सुदर्शनीय व कुशल, विद्वान वक्ता होने के बावजूद। सो इसलिए आज की तारीख में कोई मुझसे पूछे – आपकी नजर में प्रदेश मंत्रिमंडल का सर्वश्रेष्ठ सदस्य कौन है.? तो मैं बिना किसी हिचक के राजवर्धन सिंह दत्तीगाँव का नाम लूँगा। अतेव यह विश्वास करके चल रहा हूँ कि बदनावर को पत्रकारों का तीर्थस्थल बनाने व माथुर साहब जैसे हिमालयीन व्यक्तित्व की स्मृति को अक्षुण्य रखने में वो रंचमात्र भी पीछे नहीं रहेंगे।

अँग्रेजी की प्राध्यापकी और अंशकालिक पत्रकारिता से वृत्तियात्रा आरंभ करने वाले राजेन्द्र माथुर..अब भी सबसे ज्यादा उद्धृत व स्मरण किए जाने वाले संपादक हैं। 1955 से 1991 के बीच उन्होंने जो कुछ भी लिखा वह संदर्भ इतिहास की मोटी किताबों पर वजनी है। एक आदर्श संपादक के तौरपर माथुर साहब पर सबसे ज्यादा लिखा गया व पुस्तकें छपीं। इंदौर प्रेस क्लब प्रतिवर्ष उनके जन्म व पुण्यतिथि पर व्याख्यान आयोजित करता है। उनसे जुड़े बाद की पीढ़ी के हर पत्रकार मेंं कहीं न कहीं माथुर साहब की आभा झलकती है..। नवभारतटाइम्स से पत्रकारिता का करियर शुरू करने वाले डा. प्रकाश हिंदुस्तानी की पुस्तक राजेन्द्र माथुर: बिरले व्यक्तित्व, दुर्लभ संपादक में माथुर साहब के जीवन के विविध पक्षों का अद्भुत शब्द चित्र रचा है। प्रकाशजी ने माथुर साहब के सानिध्य में लंबे अर्से तक पत्रकारिता की है। माथुर साहब के कृतित्व व व्यक्तित्व पर काम करने वालों में राजेश बादल भी अग्रगण्य हैं जिन्होंने माथुर साहब की आभा को और भी विस्तारित करने का काम किया है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

हाल ही मैंने जब माथुर साहब और बदनावर में उनकी मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा योजना की सूचना साझा की तो उनकी प्रफुल्लता समझ में आई। राजेश जी ने माथुर साहब के सानिध्य में कोई पंद्रह साल पत्रकारिता की है। उन्हें निकट से पढ़ा और समझा है।

राज्यसभा टीवी के कार्यकारी निदेशक रहते हुए..सदी के संपादक: राजेन्द्र माथुर..वृत्तचित्र बनाया। बादलजी की एक पुस्तक नेशनल बुक ट्रस्ट से आ रही है जिसमें माथुर साहब के वे दुर्लभ आलेख हैं जो अब तक प्रकाशित नहीं हुए। बादल जी के अनुसार कश्मीर समस्या पर माथुर साहब कई लंबे आलेख हैं जो किसी करणवश प्रकाश में नहीं आ सके थे। उनकी यह कोशिश है कि प्रतिमा के अनावरण के पहले तक यह सब संग्रहीत होकर पुस्तक के रूप में आ जाएं। वे कुछ मित्रों के साथ मिलकर राजेन्द्र माथुर फाउंडेशन की दिशा में प्रयत्नशील हैं जिससे पत्रकारों को शोध अनुसंधान के लिए फेलोशिप व पुरस्कार दिए जा सकें।

Advertisement. Scroll to continue reading.

इंदौर उत्सवी शहर है। वह माथुर साहब को अपना वैसे ही मोरमुकुट मानता है जैसे कि लता मंगेश्कर, राहुल बारपुते व अन्य महापुरुषों को। इंदौर प्रेस क्लब का मुख्य सभागार माथुर साहब को ही समर्पित है, पलासिया चौराहे पर राजेन्द्र माथुर की मूर्ति है और मार्ग का नाम भी। यहां प्रभाष जोशी और राहुल जी के नाम भी स्मारक और मार्ग है।

काश भोपाल समेत प्रदेश के अन्य नगर भी इंदौर से प्रेरणा लें और नेताओं की जगह मूर्धन्य साहित्यकारों, पत्रकारों व संस्कृतिकर्मियों को अपना सिरमौर मुकुट बनाएं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

भारत में इस मामले कोलकाता अग्रगण्य है। दो साल पहले प्रेस क्लब आफ कोलकाता के बुलावे पर गया तो यह देखकर चकित हुआ कि वहाँ के प्रायः सभी प्रमुख मार्ग और चौराहे साहित्यकारों संस्कृतिकर्मियों व वैग्यानिकों के नाम समर्पित है। ऐसे ही व्यक्तित्व वहाँ की युवापीढ़ी के महानायक हैं। इधर दिल्ली को देखिये तो आप सीधे स्वयं को मुगलकाल में खड़ा पाऐंगे। बाबर से लेकर बहादुरशाह जफर तक के जिन्न लुटियन जोन्स में भटकते मिल जाएंगे। दिल्ली के वक्षस्थल पर इतने मकबरे खड़े हैं कि बकौल डा. विद्यानिवास मिश्र .इस भरापूरे गमतकते कब्रिस्तान में दिल्ली कहाँ है खोजना पड़ेगा। यमुनाजी के कूल किनारों में श्रृंखलाबद्ध श्मशानघाट अलग से।

देश के महानगरों, नगरों में अब नया चलन आना चाहिए.. जहाँ के गली, मोहल्ले, चौक-चौराहे सृजनधर्मियों के नाम से जाने जाएं। नई पीढ़ी के सांस्कृतिक हीरो, टैगोर, निराला, माखनलाल, प्रेमचंद, दिनकर और राजेन्द्र माथुर जैसे लोग हों न कि परदे पर गत्ते की तलवार भाँजने वाले सदी के ‘महानायक’, या मंचों पर भुजाएं भाँजकर भाषण देने वाले राजनीतिक महाबली।

Advertisement. Scroll to continue reading.

लेखक जयराम शुक्ला से संपर्क 8225812813 या [email protected] के जरिए कर सकते हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement