एक बुरी खबर रांची से है. एचटी मीडिया रांची में काम कर चुके वरिष्ठ पत्रकार राजेश उपाध्याय की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वे किसी काम से बोकारो गए थे. वहां से लौटते समय ये हादसा हुआ.
बताया जा रहा है कि शराब लदी एक ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. तस्वीर गवाह है कि दुर्घटना से किस कदर उन्हें चोट आई. उनकी बाइक घिसट कर कहीं और गई. हेलमेट कहीं दूसरी जगह गिरा और वे खुद तीसरी जगह गिरे.
उनके सिर में भयंकर चोट आई. उन्हें अस्पताल तक नहीं ले जाया जा सका. उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहां उनके पास सरकारी मान्यता वाला प्रेस कार्ड मिला जिससे उनकी स्थानीय लोगों ने पहचान पत्रकार राजेश उपाध्याय के रूप में की. उनकी उम्र 53 साल के आसपास थी.
हादसा बोकारो रामगढ़ मुख्य पथ पर जैनामोड़ के समीप हुआ. जिन जिन को राजेश की मृत्यु की जानकारी मिली, वे स्तब्ध हो गए. सभी ने उनके परिजनों को यह दुख सहने की ताकत देने की प्रार्थना ईश्वर से की.