मुकेश अंबानी वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा खरीदी गई मीडिया कंपनी नेटवर्क18 में हरिहरन महादेवन को चीफ फाइनेंसियल आफिस नियुक्त किया गया है. कंपनी ने यह जानकारी मुंबई स्टाक एक्सचेंज को दी है. सीएफओ का पद आरडीएस बावा के हटने के बाद खाली हुआ था. आरडीएस बावा ने सीईओ बी साईकुमार और सीओओ अजय चाको के साथ उस समय इस्तीफा दे दिया था जब नेटवर्क18 का अधिग्रहण मुकेश अंबानी की कंपनी ने करना शुरू किया. नेटवर्क18 में ही राजीव लूथरा और ध्रुव काजी को स्वतंत्र निदेशकों के रूप में नियुक्त किया गया है.