सेवा में,
श्री यशवंत सिंह
संपादक भड़ास4 मीडिया
महोदय,
आपके यहां मेरे विरुद्ध एक समाचार प्रसारित किया गया है, जिसका शीर्षक है, ‘न्यूज 24 के कासगंज रिपोर्टर अतुल यादव के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा।’ इस सम्बंध में सबसे पहले तो आश्चर्य की बात यह है कि भड़ास ने एक पक्षीय खबर प्रसारित कर दी और मेरा पक्ष जानने की कोशिश तक नहीं की जो आपत्तिजनक है!
अब रंजीत राय नाम के शख्स की बात बताता हूं, रंजीत राय कासगंज में तथाकथित पत्रकार हैं जिनका प्रमुख पेशा है पत्रकारिता के नाम पर ग्रामीण इलाकों के भोले भाले लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने के नाम पर ठगी करना , रंजीत राय जिले में लकड़ी माफिया के नाम से प्रसिद्ध है।
अब बताता हूं कि ये मुकदमा क्यों हुआ? दरअसल, कासगंज में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन नाम के संगठन में जिलाध्यक्ष पद को लेकर पिछले कई महीनों से उठा-पटक चल रही है, जिसको लेकर जिले में दो ग्रुप हो गए हैं। जिसमें एक ग्रुप अलीगढ़ मंडल अध्यक्ष रामनरेश चौहान का है, तो दूसरा पूर्व जिलाध्यक्ष व वर्तमान जिला प्रभारी संजीव कुमार सिंह (बॉबी ठाकुर) का है। रंजीत राय रामनरेश चौहान गुट का है जो काफी कपटी और ब्लैकमेलर व्यक्ति है। मैं बॉबी ठाकुर को सपोर्ट करता हूं क्योंकि वो मेरे काफी करीबी मित्र हैं।
रंजीत राय की आम शोहरत जिले में अच्छी नहीं है, उसे कई बार जिले की पुलिस ने विभिन्न थानों से शांति भंग में हवालात की हवा खिलवाई है। रंजीत राय को रामनरेश चौहान ने पहले अलीगढ़ मंडल का सचिव बना दिया था, जिसको लेकर जिले के 80% पत्रकारों ने विरोध किया तो रामनरेश चौहान ने अलीगढ़ मंडल की कमेटी को भंग कर दिया। जिससे बौखलाया रंजीत राय हर किसी को दलित होने के नाते एससी-एसटी के मुकदमें में फंसाने की धमकी देता है, जिसके साक्ष्य मैं आपको भेज रहा हूं। दिनांक 5 नवंबर की घटना का सीसीटीवी फुटेज में आपको भेज रहा हूं, जिसमें साफ देखा जा रहा है कि रंजीत राय से मेरी कोई बात नहीं हुई है।
जिस होटल का जिक्र रंजीत राय द्वारा एफआईआर में किया गया है, उसी होटल का ये सीसीटीवी फुटेज आप देख लें। मुझे बदनाम करने के उद्देश्य से रंजीत राय और कुछ लोगों ने मिलकर मुझे फंसाने का यह कुचक्र रचा है, जिससे मैं डरने वाला नहीं हूं। आपसे अनुरोध है कि कृपया सच्चाई से रूबरू कराएं. ये फरवरी 2023 में एक दर्जन लोगों ने रंजीत राय के खिलाफ सरकारी योजनाओं के नाम पर अवैध उगाही करने की शिकायत की थी। खबर का लिंक भी दे रहा हूं।
अतुल यादव, कासगंज- संपर्क :
[email protected]