दैनिक जागरण बरेली से प्रदीप तिवारी के बाद अब सीनियर डीएनई रवि शंकर शर्मा ने भी इस्तीफा दे दिया है. रवि शंकर जागरण हल्द्वानी के संपादकीय प्रभारी भी रहे हैं. रवि का काम फिलहाल अंकित कुमार को दिया गया है. रवि हाल ही में मुरादाबाद से आए संपादकीय प्रभारी प्रदीप शुक्ला के रवैये से नाराज थे.
यमुनानगर (हरियाणा) दैनिक जागरण में लंबे समय से तैनात ब्यूरो प्रमुख सुरेंद्र यादव का तबादला रेवाडी के लिए कर दिया गया है. सुरेंद्र यादव इन दिनों पाकिस्तान के कटासराज की यात्रा पर हैं.
नेटवर्क18 के अंग्रेजी बिजनेस चैनल सीएनबीसी टीवी18 के सीनियर वीपी और नेशनल रेवेन्यू हेड आलोक नायर ने इस्तीफा दे दिया है.