अमर उजाला समूह जल्द ही ‘अमर उजाला टीवी’ लाने वाला है. इसके लिए पत्रकार रवि वैश्य ने अमर उजाला में एसोसिएट एडिटर के रूप में ज्वाइन किया है. बरेली से पढ़ाई-लिखाई करने वाले रवि कई बड़े न्यूज चैनलों और अखबारों में काम कर चुके हैं.
उधर, खबर मिली है कि पीआईबी यानि प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो के नए महानिदेशक के रूप में सितांशु रंजन कार ने ज्वाइन किया है. सितांशु भारतीय सूचना सेवा के 1983 बैच के अधिकारी हैं. सितांशु दूरदर्शन न्यूज में करीब डेढ़ दशक तक काम कर चुके हैं.
One comment on “रवि वैश्य अमर उजाला का टीवी वेंचर देखेंगे, सितांशु रंजन कार पीआईबी के नए डीजी”
रवि मेहनती है इसमें शक नहीं…..बस उसे टीम ईमानदार मिल जाये…