
एक बड़ी खबर गोरखपुर से आ रही है. यहां राष्ट्रीय सहारा अखबार में नए संपादक की तैनाती कर दी गई है. अभी तक राष्ट्रीय सहारा लखनऊ में पदस्थ राकेश सिंह को अखबार के गोरखपुर संस्करण की कमान सौंपी गई है.
राकेश को राष्ट्रीय सहारा के गोरखपुर एडिशन का संपादक बनाए जाने से संंबंधित आंतरिक मेल जारी कर दिया गया है.
राकेश राष्ट्रीय सहारा के निष्ठावान और पुराने पत्रकार हैं. वे राष्ट्रीय सहारा से वर्ष 1995 से जुड़े हुए हैं. इनकी तैनाती वर्ष 2007 से लगातार लखनऊ में थी.
राकेश वर्ष 2010 से 2014 तक लखनऊ सहारा न्यूज ब्यूरो के कोऑर्डिनेटर थे. वे संपादक बनने से पहले विशेष संवाददाता के रूप में राष्ट्रीय सहारा लखनऊ में तैनात थे.
देखें आंतरिक मेल…
