अमर उजाला नोएडा से अनुज, धर्मनाथ, आसिफ और प्रशांत ने दिया इस्तीफा

Share the news

खबर आ रही है कि अमर उजाला नोएडा में इस्तीफे का सिलसिला थम नहीं रहा है। पत्रकार बिपुल चतुर्वेदी और सीनियर सब एडिटर शैलेंद्र झा के बाद चार और कर्मचारियों ने इस्तीफा दे दिया है। सीनियर सब एडिटर अनुज श्रीवास्तव, चीफ सब एडिटर धर्मनाथ प्रसाद, स‌ब एडिटर आसिफ सुलेमान खान और ट्रेनी प्रशांत श्रीवास्तव ने अमर उजाला को अलविदा कह दिया है।

अनुज श्रीवास्तव के हिन्दुस्तान ज्वाइन करने की खबर है जबकि आसिफ और प्रशांत ने डॉट कॉम की दुनिया में कदम रखा है। बताया जा रहा है कि इनमें से कई लोग अमर उजाला नोएडा में कम वेतन को लेकर नाराज थे। मेट्रो शहर में मकान किराया और महंगाई ज्यादा होने के बावजूद हिन्दुस्तान और नवभारत टाइम्स की तुलना में अमर उजाला नोएडा में कम वेतन दिया जा रहा है। जहां हिन्दुस्तान और नवभारत में सीनियर सब एडिटर को 40000 से 42000 रुपये मिल रहे हैं वहीं अमर उजाला में 30000 से 31000 रुपये तक मिल रहे हैं। अमर उजाला की सैलरी स्लिप में भी पहले जैसी पारदर्शिता नहीं रही। बेसिक, एचआर और डीए को नहीं दिखाया जा रहा है। यहां पर मजीठिया नियमों का पालन भी ‌नहीं किया जा रहा है। इस्तीफा देने वाले धर्मनाथ का कहना है कि उनके साथ सेलरी वाला कोई इशू नहीं है। उन्होंने निजी कारणों से रिजाइन किया है। 

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Comments on “अमर उजाला नोएडा से अनुज, धर्मनाथ, आसिफ और प्रशांत ने दिया इस्तीफा

  • बेकार की खबर चला रहा है भड़ास। तथ्यहीन है। मैं पारिवारिक कारणों से इस्तीफा दिया।
    धर्म नाथ

    Reply
  • prashant srivastava says:

    धर्मनाथ जी यही तो भड़ास ने भी लिखा है कि निजी कारणों से इस्तीफा दिया है। इसमें इतना भड़कने की क्या आवश्यकता है।

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *