अमर उजाला के नेशनल ब्यूरो हेड संजय मिश्रा ने दिया इस्तीफा. वे फिर दैनिक जागरण के नेशनल ब्यूरो से जुड़ गए हैं. अमर उजाला में संजय करीब सात वर्ष से थे. संजय पहले भी दैनिक जागरण के नेशनल ब्यूरो में काम कर चुके हैं. आईआईएमसी से पास संजय नईदुनिया अखबार में भी रहे हैं.
न्यूज एजेंसी पीटीआई यानि प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के नए सीईओ वेंकी वेंकटेश बनाए गए हैं. वेंकटेश एचटी मीडिया से आए हैं. आईआईएम अहमदाबाद के छात्र रहे वेंकटेश ने 35 साल तक सेल्स व मार्केटिंग के क्षेत्र में काम किया.