Sanjay Tiwari : लंदन पेरिस छोड़िए, यह देखिए अभिव्यक्ति की आजादी का सऊदी मॉडल. ये रईफ बदावी हैं. सऊदी में पैदा होकर भी खुद को स्वतंत्र नागरिक समझ बैठे थे. ब्लागिंग शुरू की तो खुली बहस की “हिमाकत” करने लगे.
ब्लागर रईफ बदावी
2010 से जेल में हैं और जिस वक्त दुनिया पेरिस में अभिव्यक्ति पर बरसी गोलियों पर गमज़दा हो रही थी रईफ को जेल से निकालकर एक मस्जिद में कोड़े बरसाये जा रहे थे. सऊदी की जेद्दा अदालत ने “आजादख्याली” के संगीन जुर्म में रईफ को दस साल की सजा, दस लाख रियाल का जुर्माना और एक हजार कोड़े बरसाने का हुक्म दे रखा है.
वेब जर्नलिस्ट संजय तिवारी के फेसबुक वॉल से.
Comments on “ये देखिए अभिव्यक्ति की आजादी का सऊदी मॉडल…!!!”
kamredo v secular thekedaro ko soudia bhejo vo abhivykati ki aajadi v secularta ka gyan dene ke liye, pura media sakhasi maharaj par din rat gala phadta rahta h lekin ovesi v sahi immam par chup ho jata h