नई दिल्ली । तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पूर्व मीडिया सलाहकार रहे अशोक टंडन तथा मशहूर गायक अनूप जलोटा उन चार लोगों में शामिल हैं जिनके नामों को प्रसार भारतीय बोर्ड के अंशकालिक सदस्य के रूप में स्वीकृति दी गयी है। उप राष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय समिति ने टंडन एवं जलोटा के अलावा व्यवसायी सुनील अलघ एवं पत्रकार शशि शेखर के नामों को भी पूर्ण सहमति से स्वीकृति प्रदान किया है।
सूत्रों के मुताबिक प्रसार भारती बोर्ड में अंशकालिक चार सदस्यों के पद रिक्त थे। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने लगभग एक दर्जन नामों का पैनल तैयार किया था जिसमें से समिति ने चार नामों को मंजूरी दे दी। प्रसार भारती कानून के मुताबिक इस सार्वजनिक प्रसारक के बोर्ड में छह अंशकालिक सदस्य होते हैं और बोर्ड का प्रमुख उसका अध्यक्ष होता है।