‘द प्रिंट’ नाम से शेखर गुप्ता का जो मल्टीमीडिया वेंचर है, उसमें रतन टाटा ने साढ़े तीन करोड़ रुपये लगाया है. पत्रकार शेखर गुप्ता द प्रिंट के ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिये राजनीति, अर्थशास्त्र समेत कई फील्ड्स की खबरों को कवर करते हैं. यह वेंचर पिछले साल शुरू हुआ था.
इस वेंचर के निदेशकों में रतन टाटा, उदय कोटक, नंदन नीलेकणि, रवि ठाकरान और विजय शेखर शर्मा जैसे पूंजीपति हैं. शुरुआत में इनके जरिये 45 करोड़ रुपये का निवेश जुटाया गया था. अब फिर से टाटा ने इसमें निवेश कर दिया है.