पुष्य मित्र-
शिवहर में प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ जयप्रकाश भाई के असामयिक निधन की खबर आज अखबार में पढी. 2016 में जब मैं रिपोर्टिंग के लिए शिवहर गया था तो उनके घर ठहरा था.
वे अच्छी छवि के बेहतर पत्रकार थे. आसपास के इलाके में उनकी अच्छी पहचान थी. उनके परिवार के लोग भी शालीन और मधुर स्वभाव के हैं. महज 54 साल की उम्र में उनके निधन ने निश्चित तौर पर उनके परिवार को भीषण दुख में डाल दिया होगा. शिवहर जैसे छोटे जिले के उन लोगों को भी सदमा पहुंचा होगा जो उनकी बेहतर पत्रकारिता के मुरीद होंगे.
इसी तरह दो-तीन साल पहले नरकटिया गंज के पत्रकार साथी चंद्रमोहन जी के असामयिक मृत्यु की खबर ने सकते में डाल दिया था. उनके साथ भी काफी वक्त गुजरा था मेरा. यह सोचने का विषय है कि जिलों में पत्रकारिता करने वाले साथी क्यों असमय छोड़कर चले जा रहे हैं.