Connect with us

Hi, what are you looking for?

उत्तर प्रदेश

सुभाष त्रिपाठी को मिला डॉ. अनुभव तिवारी पत्रकारिता सम्‍मान

subhash tripathi

कन्‍नौज। खोजी व तथ्‍यपरक खबरों के लिए चर्चित पत्रकार सुभाष त्रिपाठी को डॉ. अनुभव तिवारी पत्रकारिता सम्‍मान से नवाजा गया। पर्यटन आवास गृह के मुख्‍य सभागार में आयोजित भव्‍य समारोह में उन्हे यह सम्‍मान दिया गया। दैनिक जागरण लखनऊ के एसोसिएट एडिटर आशुतोष शुक्‍ला ने अंगवस्‍त्र, शील्‍ड और प्रमाणपत्र देकर उन्हे सम्‍मानित किया। इस मौके पर दी गई नगद धनराशि को सुभाष त्रिपाठी ने विनम्रतापूर्वक डॉ. अनुभव तिवारी पीठ को समर्पित कर दिया।

subhash tripathi

subhash tripathi

कन्‍नौज। खोजी व तथ्‍यपरक खबरों के लिए चर्चित पत्रकार सुभाष त्रिपाठी को डॉ. अनुभव तिवारी पत्रकारिता सम्‍मान से नवाजा गया। पर्यटन आवास गृह के मुख्‍य सभागार में आयोजित भव्‍य समारोह में उन्हे यह सम्‍मान दिया गया। दैनिक जागरण लखनऊ के एसोसिएट एडिटर आशुतोष शुक्‍ला ने अंगवस्‍त्र, शील्‍ड और प्रमाणपत्र देकर उन्हे सम्‍मानित किया। इस मौके पर दी गई नगद धनराशि को सुभाष त्रिपाठी ने विनम्रतापूर्वक डॉ. अनुभव तिवारी पीठ को समर्पित कर दिया।

दैनिक जनयुग, दिल्‍ली व स्‍वतंत्र भारत से पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले सुभाष ने दैनिक हिन्‍दुस्‍तान, ऑल इंडिया रेडियो, जनसत्‍ता एक्‍सप्रेस, प्रसार भारती में कई वर्षों काम किया। आजकल नवभारत टाइम्‍स में कार्यरत सुभाष ने अपनी राजनैतिक व खोजपरक खबरों के लिए हिन्‍दी पत्रकारिता में काफी चर्चा पाई है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

इस मौके पर दैनिक जागरण फर्रुखाबाद के प्रभारी सत्‍यमोहन पांडेय व युवा पत्रकार अजय कुमार मिश्रा को भी सम्‍मानित किया गया। समारोह में उप्र के कई जिलों के पत्रकारों के अलावा स्‍व. अनुभव तिवारी के बड़े भाई व दिग्‍गज पत्रकार अंशुमान तिवारी ने मेहमानों का स्‍वागत किया। समारोह की अध्‍यक्षता कैप्‍टन एसबी टंडन व संचालन प्रदीप प्रधान ने किया। अनुभव तिवारी पीठ के सचिव व प्रेस क्‍लब के अध्‍यक्ष उमेश यादव ने रिपोर्ट प्रस्‍तुत की।

इस मौके पर व्‍याख्‍यान माला का आयोजन भी किया गया। इसका शुभारम्‍भ आशुतोष शुक्‍ला ने किया। डॉ. अनुभव तिवारी पत्रकारिता सम्‍मान समारोह का आयोजन पिछले चार वर्षों से हो रहा है। डॉ. अनुभव तिवारी हिन्‍दी के बेहद तेज तर्रार पत्रकार थे। उनका युवा अवस्‍था में ही देहावसान हो गया था। सम्‍मान समारोह में प्रबुद्ध नागरिकों ने भीषण बारिश के बाद भी वहां पहुंचकर अनुभव तिवारी के प्रति अपनी यादें ताजा कीं।

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. SHANKAR JALAN

    September 20, 2014 at 10:53 am

    SUBH KAMNA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement