Yashwant Singh : शशि थरूर ने बड़ी मार्के की बात कही है. उन्नीस के चुनाव के बाद अगर बीजेपी सत्ता में आ गई तो आंबेडकर का संविधान खत्म हो जाएगा. वो हिंदू संविधान बन जाएगा. क्योंकि संविधान का रंग बदलने के लिए जो निर्विरोध संविधान संशोधन की प्रक्रिया है, उसे उन्नीस के चुनाव के बाद भाजपा हासिल कर लेगी, राज्यसभा में बहुमत लाकर.
दलितों, मुस्लिमों, महिलाओं के लिए एलर्ट मोड में आने का समय है. हिंदू संविधान बन जाएगा, तो उसके क्या रिपरकशन होंगे, इसके बारे में न दलितों को बताने की जरूरत है न महिलाओं को और न ही मुस्लिमों को. हां, हम जैसे तो ‘अर्बन नक्सल’ के नाम पर हिंदू राष्ट्र की यज्ञ वेदी पर होम कर दिए जाएंगे. सबको समझने की जरूरत है. ये वीडियो अंग्रेजी में है, लेकिन बहुत साफ और सुंदर तरीके से समझ में आ रहा है.
देखें-
भड़ास के एडिटर यशवंत सिंह की एफबी वॉल से.