फैजाबाद प्रेस क्लब में उ०प्र० जर्नलिस्ट एसोसिएशन की जिला इकाई के वार्षिक अधिवेशन में नयी समिति का गठन हुआ. अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार कृपाशंकर पाण्डेय और महामंत्री पद के लिए लगातार दूसरी बार कमलेश श्रीवास्तव के नाम पर मुहर लगी. संगठन के सदस्य त्रियुग नारायण तिवारी एवं वीएन दास की देखरेख में हुए चुनाव में रवि मौर्या, रवि प्रकाश पाठक, विकास सिंह को मीडिया प्रभारी, विवेकानन्द पाण्डेय सह मीडिया प्रभारी राम अजोर वर्मा, अबुल बसर, केबी शुक्ला को क्षेत्रीय सचिव का पद सौपा गया. अयोध्या का प्रभार प्रदीप पाठक को तथा केके मिश्रा, केडी दूबे को सोहावल तहसील का प्रभारी बनाया गया. कार्यसामिति के सदस्यों में डा० नरेन्द्र बहादुर सिंह, रामतीरथ विकल, सुरेन्द्र अग्रवाल, राजेन्द्र सोनी, जोखू प्रसाद तिवारी, प्रदीप श्रीवास्तव, जयप्रकाश सिंह, नाथ बक्स सिंह, गणेश दत्त तिवारी आदि की संस्तुति की गयी. इस मौके पर डा. नरेन्द्र बहादुर सिंह, पंकज श्रीवास्तव, बलराम मौर्या, कन्हैया कश्यप, प्रशांत शेखर यादव, अवनीश मिश्र, देवी प्रसाद वर्मा, संदीप सिंह और विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे. कार्यक्रम के अन्त में सभी लोगों ने खिचडी़ भोज में शामिल होकर एक दूसरे को बधाई दी.