
सहारा समूह के वरिष्ठ पदाधिकारी और बहुमुखी प्रतिभा से संपन्न अभिजीत सरकार ने अपने चर्चित शो ‘सरकारनामा’ के पिछले साल वाले वैलेंटाइन डे स्पेशल एपिसोड को आज के दिन यानि इस साल के वैलेंटाइन डे के मौके पर फिर से ब्राडकास्ट किया है.
इस वीडियो में उन्होंने गद्य-पद्य-गीत-संगीत के जरिए बताया-समझाया है कि वेलेंटाइन डे के अंग्रेजियत यानि वेस्टर्न वर्जन में काफी खोखलापन है. जबकि इसके पूर्वी यानि भारतीय वर्जन में गहराई है.
अभिजीत सरकार ने भारतीय फिल्मी नग्मों, साहित्य व संस्कृति के जरिए समझाने की कोशिश की है कि वेलेंटाइन डे भारतीयों के लिए कोई नई चीज नहीं बल्कि ये एक पुरातन व समृद्ध परंपरा है. उन्होंने अपने इस एपिसोड में कई गानों के जरिए इस दिन के वृहद व उदात्त मायने को भी समझाया है.
देखें संबंधित वीडियो-
SARKARNAMA by Abhijit Sarkar – Valentine’s Day Special
WATCH ON FB & FOLLOW:
Love is in the air and always should. This Valentine’s Day we bring you a rerun of our last years episode..
Hope you enjoy it with your loved one.