गाजीपुर : हिन्दुस्तान समाचार पत्र, गाज़ीपुर के फोटो ग्राफर विजय कुमार यादव का कल दिनांक-16-8-2017 को शाम लगभग 8 बजे निधन हो गया. विजय कुमार हिन्दुस्तान आफिस से शाम को निकले। उसी समय खून की उल्टी आने लगी, उसके बाद उन्हें हास्पिटल ले जाया गया, हास्पिटल में भी विजय कुमार की हालत में सुधार नहीं हुआ.
विजय की हास्पिटल में इलाज के दौरान ही मृत्यु हो गयी. विजय के साथी संजय यादव ने बताया कि विजय को लगभग एक साल से टीबी का रोग हुआ था, विजय मदिरा का सेवन भी बन्द नहीं किये थे, संजय ने यह भी बताया कि 7 महीने से विजय को हिन्दुस्तान समाचार से वेतन भी नहीं मिला था.
हिंदुस्तान अखबार गाजीपुर के छायाकार विजय यादव की उम्र 38 साल थी। काफी दिन से बीमार होते हुए भी काम के प्रति इतनी लगन थी कि वह कभी अवकाश नहीं लिए। बुधवार को पूरे दिन कवरेज किए और रात को कार्यालय बंद होने के बाद घर के लिए निकले। इसी दौरान अचानक रास्ते में उनकी तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका। विजय यादव पिछले १५ वर्ष से पत्रकारिता में थे। उनके असमय जाने से मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गई, वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
सुजीत सिंह प्रिंस की रिपोर्ट.