Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

हिंदुस्तान, गाजीपुर के ब्यूरो चीफ विनोद मिश्रा का कैंसर से निधन

हिंदुस्तान अखबार के गाजीपुर ब्यूरो चीफ विनोद मिश्रा नहीं रहे. वे मुख कैंसर से पीड़ित थे. उनका इलाज मुंबई से लेकर कानपुर के कैंसर अस्पतालों में चल रहा था. उन्हें कैंसर का पता बहुत बाद में लगा. जब तक उनका ठीक से इलाज हो पाता, कैंसर अपने चरम अवस्था पर पहुंच चुका था. मूलत:  कानपुर के रहने वाले विनोद मिश्रा बेहद सरल, सहज और विनम्र व्यक्तित्व के धनी थे. वे कई बरसों से गाजीपुर में बतौर ब्यूरो चीफ कार्यरत थे.

हिंदुस्तान अखबार के गाजीपुर ब्यूरो चीफ विनोद मिश्रा नहीं रहे. वे मुख कैंसर से पीड़ित थे. उनका इलाज मुंबई से लेकर कानपुर के कैंसर अस्पतालों में चल रहा था. उन्हें कैंसर का पता बहुत बाद में लगा. जब तक उनका ठीक से इलाज हो पाता, कैंसर अपने चरम अवस्था पर पहुंच चुका था. मूलत:  कानपुर के रहने वाले विनोद मिश्रा बेहद सरल, सहज और विनम्र व्यक्तित्व के धनी थे. वे कई बरसों से गाजीपुर में बतौर ब्यूरो चीफ कार्यरत थे.

विनोद का गाजीपुर जिले से बेहद करीबी रिश्ता हो चला था. वे गाजीपुर वासियों के सुख-दुख का हिस्सा बन चुके थे. उनके परिवार में एक पुत्र और दो बेटियां हैं. सबसे बड़ी बेटी आठवीं की छात्रा है. विनोद मिश्र के अचानक चले जाने से उनके परिवार पर ग़म का पहाड़ टूट पड़ा है. विनोद मिश्र के परिचित और गाजीपुर के लोग अब भी यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि विनोद मिश्र का निधन हो गया.  बीती रात कानपुर के जे.के कैंसर हास्पिटल में निधन होने के बाद विनोद मिश्र का अंतिम संस्कार आज कानपुर में ही किया जाएगा.

Advertisement. Scroll to continue reading.

विनोद मिश्रा लगातार पान गुटखा तंबाकू का सेवन करते थे. इसके चलते पहले उन्हें मुंह के भीतर घाव हुआ. बाद में यह घाव बढ़ते बढ़ते चेहरे पर फोड़े के रूप में प्रकट हो गया. इस फोड़े का कानपुर में आपरेशन कराया तो यह बजाय खत्म होने के, विकराल रूप में पूरे चेहरे पर फैलने लगा. उन्हें मुंबई के टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल ले जाया गया लेकिन कैंसर आखिरी चरण में होने के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका. विनोद मिश्रा के गुटका तंबाकू के कारण इस कदर कैंसर का शिकार होकर असमय गुजर जाने से वे लोग काफी सकते में हैं जो पान तंबाकू गुटका मसाला आदि का सेवन करते हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

विनोद मिश्रा के फेसबुक वॉल पर गाजीपुर के Manish Rai लिखते हैं : Rest in peace Vinod Mishra ji… He is no more due to bad eating habit of GUTKHA and PAAN MASALA….He died due to ORAL CANCER …. PLEASE its request please quit TOBACCO and SUPARI products….

Advertisement. Scroll to continue reading.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement