जी मीडिया से वरिष्ठ पत्रकारों की निकासी का सिलसिला जारी. जी हिंदुस्तान के संपादक ब्रजेश कुमार सिंह ने सीनियर एंकर सुमैरा ख़ान को हटा दिया है.
बताया जाता है कि केबिन मांगने को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद सुमैरा को ठिकाने लगा दिया गया. कहा जाता है कि सुमैरा को ब्रजेश ही लाये थे ज़ी हिन्दुस्तान.
इसी तरह जी हिंदुस्तान से ही सैयद उमर और उसकी पत्नी वहीदा अमीन भी हटा दी गई हैं.
हाशिये पर चल रहे अशित कुणाल के न्यूज़ वन इंडिया चैनल जाने की ख़बर है.
बताया जा रहा है कि उर्दू चैनल ज़ी सलाम के असाइनमेंट हैड ख़ुर्शीद रब्बानी की भी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है.
वहीं वासिन्द्र मिश्रा की ज़ी मीडिया में वापसी की चर्चा जोरों पर है.