एनडीटीवी भले ही हिन्दुस्तानी दर्शकों के बीच अच्छी पैठ न बना पाया हो इसके बावजूद उसने साउथ अफ्रीका में दो चैनलों को अफ्रीकन केबल टेलीविजन नेटवर्क पर ऑन एयर कर दिया है। यह दोनों चैनल एनडीटीवी इंडिया और एनडीटीवी प्रोफिट प्राइम शामिल है। अफ्रीकन केबल टेलीविजन नेटवर्क का खास तौर पर खासा दबदबा है। माना जा रहा है एनडीटीवी समूह दक्षिण अफ्रीका में बसे भारतीय और भारतीय मूल के दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करना चाहता है। ये भी समझा जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीकी बाजार में जाने के बाद एनडीटीवी समूह की शेयर पूंजी में सुधार आ सकता है।