जबलपुर में एक रेडियो जॉकी की लाश उसके घर के बाथरूम में मिली. इससे शहर में सनसनी फैल गई. रेडियो जॉकी का नाम प्रीति कलवानी है. वह शहर के रेडियो मिर्ची स्टेशन में रेडियो जॉकी के पद पर कार्यरत थीं. मदन मोहन थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. 21 साल की प्रीति काम के साथ-साथ पढ़ाई भी कर रहीं थीं. मध्य प्रदेश के कटनी की रहने वाली प्रीति जबलपुर के हम साइंस कॉलेज के पास गर्ल्स हॉस्टल में रहती थीं. प्रीति के साथ उस रूम में तीन और भी लड़कियां रहती थीं.
प्रीती नहाने के लिए बाथरूम गईं और काफी देर तक बाहर नहीं आईं तो साथ में रहने वाली लड़कियों ने दरवाजा खटखटाया, उसे आवाज दी, लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो आस पास के लोगो को मदद के लिए बुलाया. बाथरूम का दरवाजा तोड़कर देखा तो प्रीती मृत अवस्था में पड़ी थीं. उसका मुंह पानी से भरी बाल्टी में पड़ा हुआ था. घटना की खबर लड़कियों ने पुलिस और प्रीति के घरवालों को दी. घर वालों ने बताया कि प्रीति को मिर्गी के दौरे की बीमारी थी. उशका इलाज नागपुर के सिम्स हॉस्पिटल में चल रहा था. हो सकता है नहाते वक्त अंदर दौरा पड़ा हो और दरवाजा बंद होने से कोई उसे देख न पाया हो. बालटी में मुंह आ जाने से वो दौरा मौत की वजह बन गया हो. पुलिस ने एफएसएल की टीम को बुलाया और सारे फोरेंसिंक एविडेंस मौके से लिए.