4रीयल न्यूज़ से सूचना आ रही है कि प्रबंधन ने चंडीगढ़ ब्यूरो ऑफिस बंद करने का फरमान जारी कर दिया गया है। इसके संबंध में कर्मचारियों को कोई नोटिस नहीं दिया गया है। प्रबंधन ने यहाँ के स्टाफ के बारे में बिना कुछ सोचे समझे यह निर्णय लिया है। प्रबंधन के इस एकतरफा फैसले से कर्मचारियों में रोष है।
कर्मचारियों का कहना है कि यहाँ एक चार्टेड अकॉउंटेंट है जो बिना किसी पद के कम्पनी चला रहा है और सभी की फोन रिकॉर्डिंग करता है। किसी भी सवाल के पूछने पर कोई भी स्पष्ट जवाब नहीं दिया जाता है।
एक मीडियाकर्मी द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित।
Comments on “बंद होगा 4रीयल न्यूज़ का चंडीगढ़ ब्यूरो ऑफिस”
यशवंत जी
मीडिया में गंदगी बहुत हो चुकी है…दोयम दर्जे के जितने चैनल हैं वे इस तरह का घिनौना कृत्य लगातार कर रहे हैं… उसी क्रम में 4 रियल का मैनेजमेंट भी है जो बहुत घटिया है…।