सिद्धार्थनगर जिले में भी पत्रकार दो फाड़ हो चुके हैं. इसकी वजह प्रेस क्लब की राजनीति है. एक धड़ा बिना चुनाव कराए ही खुद के बीच पदों का बंटवारा कर अपने सबको प्रेस क्लब का पदाधिकारी घोषित कर चुका है. वहीं दूसरा बड़ा धड़ा प्रेस क्लब चुनाव को लोकतांत्रिक तरीके से कराना चाहता है इसलिए उसने सदस्यता अभियान चलाने के साथ-साथ प्रेस क्लब चुनाव की तारीख भी घोषित कर दी है. पहले धड़े की खबर भड़ास पर चप चुकी है, अब पढ़िए दूसरे धड़े की तरफ से आई प्रेस रिलीज…
प्रेसक्लब सिद्धार्थनगर का चुनाव छह सितंबर को
तीन व चार सितंबर को होगा नामांकन दाखिल
चार सितम्बर को ले सकते हैं नाम वापस
छह सितम्बर को 10 बजे से दो बजे तक होगा मतदान
सिद्धार्थनगर। प्रेस क्लब सिद्धार्थनगर का चुनाव छह सितंबर को होगा। मतदान के बाद मतगणना का काम इसी दिन पूरा करने के बाद निर्वाचितों की घोषण कर दी जाएगी। सोमवार को रेस्टहाउस में पत्रकारों की हुई बैठक में सामूहिक तौर पर निर्णय लिया गया कि 30 अगस्त तक सदस्यता शुल्क जमा कर मेंबर बनाए जाएंगे। एक सितंबर को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
तीन व चार सितंबर को नामांकन पत्र सूचना कार्यालय में दाखिल किए जाएंगे। चार सितम्बर की शाम तीन बजे के बाद नाम वापस लिया जा सकता है। छह सितंबर को 10 से दो बजे तक मतदान इसके बाद मतगणना काम होगा। चुनाव अधिकारी इनामुर्रहमान सिद्दीकी व राजेश शर्मा ने बताया कि छह सितम्बर की शाम मतगणना समाप्ति के बाद निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा कर दी जाएगी।
बैठक में सत्यप्रकाश गुप्त, पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष आसिफ इकबाल, पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष रविन्द्र नाथ त्रिपाठी, पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष एमपी गोस्वामी, पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष परमात्मा शुक्ल, सिंहेश ठाकुर, साजिद अली, अंकित श्रीवास्तव, परवेज अहमद, इरशाद सिद्दीकी, अभय कुमार, राकेश यादव, बिकास कुमार, रामसेवक चौरसिया, कृपाशंकर भट्ट, आफताब आलम,जितेंद्र आदि पत्रकार मौजूद रहे।
इसके पहले छपी वो खबर पढ़ें जिसमें बिना चुनाव कराए हो पत्रकारों ने खुद के बीच पदों का बंटवारा कर लिया…