टीआरपी की होड़ में अब राष्ट्रीय चैनल भी फर्जी खबरे चला रहे हैं। नया मामला आजतक न्यूज़ चैनल का है। अलीगढ़ से आजतक ने 5 डॉक्टर के पॉजिटिव मिलने की खबर चला दी, जबकि सिर्फ 1 ही डॉक्टर पॉजिटिव था । आजतक की खबर का डीएम ने संज्ञान लेकर खंडन कर दिया । डीएम के खंडन करते ही सोशल मीडिया पर आजतक की थू थू हो गयी ।
अलीगढ़ के डीएम ने आज तक चैनल पर गलत खबर चलाने के लिए नोटिस जारी करने को जिला सूचना अधिकारी को डीएम ने निर्देश दिया है । बताते चलें कि आज तक न्यूज चैनल पर खबर प्रसारित की गई है कि अलीगढ़ में 5 डॉक्टरों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस खबर का संज्ञान लेते हुए सीएमओ बीपी कल्याणी से वार्ता के कर डीएम ने चन्द्र भूषण सिंह ने खण्डन कर दिया ।
डीएम ने जनपद में आज तक न्यूज चैनल के पत्रकार को नोटिस जारी करने के लिए जिला सूचना अधिकारी/ उप निदेशक सूचना संदीप सिंह को निर्देश दिया है। विदित हो कि जेएन मेडिकल कालेज की डॉक्टर शबनूर कोरोना पॉजिटिव हैं जिन्हें क्वारन्टीन किया गया है।
अलीगढ़ से पत्रकार और सोशल एक्टिविस्ट जियाउर्रहमान की रिपोर्ट.