अभय ओझा के परिवार के लोगों ने जानकारी दी कि शनिवार रात को हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया।
अभय जी मीडिया के चीफ़ रेवेन्यू आफ़िसर थे। इससे पहले वे न्यूज़ नेशन के सेल्स व मार्केटिंग के प्रेसीडेंट थे। उन्होंने अपना करियर आजतक से मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में शुरू किया था।
वे नेटवर्क18 और टीवी9 ग्रुप में भी बड़े पदों पर रहे।
अभय ओझा ज़बरदस्त परफ़ॉर्मर थे। कम उम्र में हार्ट अटैक के पीछे माना जा रहा है कि लगातार बेहतर करने का उन्होंने जो रोग पाल लिया था, वही जानलेवा साबित हुआ।
Comments on “बेस्ट देने के दबाव में जी मीडिया के चीफ़ रेवेन्यू आफ़िसर अभय ओझा का हार्ट अटैक से निधन!”
Ye apki soch galat h bas etna hi kehna chahta hu un jesa ensan sayad hi ho jo company k liye sochta ho
सिर्फ कंपनियों के लिए ही नही मित्र अपने शरीर के लिए भी सोचना पड़ता है,यहां ज्यादा फायदा कमाने की आड़ में अपना नुकसान किया गया,आखिर पूरी जिंदगी क्या फायदा कमाने में ही निकाल दोगे,खाओगे तो अन्न ही कौन सा अज्यादा पैसा कमाकर पैसा खाने लग जाओगे
कमाओ उतना जितना खा सको क्युकी पैसा साथ ले जाने की व्यवस्था नहीं है
दुनिया को दिखाने के चक्कर में खुद को न भूल जाना