Abhishek Srivastava : जिस वक्त सारे टीवी चैनलों और उनके ब्रांड ऐंकरों पर सवाल उठ रहे हों कि वे इंडिया टीवी प्रबंधन के खिलाफ तनु शर्मा द्वारा पुलिस में दिए लिखित बयान की खबर क्यों नहीं दिखा रहे, ऐसे में मुझे बेहद संतोष है कि हमारे मित्र Navin Kumar इस सवाल के घेरे से ही फिलहाल समूल बाहर हैं क्योंकि News Express TV पर उनका अपना शो ”राजनीति: ब्लैक एंड वाइट” बीते पांच दिनों से किन्हीं कारणों से प्रसारित ही नहीं हुआ है।
मुझे उम्मीद है कि वे अगला शो जब भी करेंगे और उन्हें इस देश की बेटियों की याद जब भी आएगी, वे तनु शर्मा का जि़क्र अवश्य करेंगे। आखिर, टीवी में सरोकार की पत्रकारिता का इकलौता विश्वसनीय नाम नवीन कुमार ही हैं। मुझे अपेक्षा है कि वे हमारे भरोसे को बनाए रखेंगे।
पत्रकार और एक्टिविस्ट अभिषेक श्रीवास्तव के फेसबुक वॉल से.
Comments on “नवीन कुमार का ”राजनीति: ब्लैक एंड वाइट” बीते पांच दिनों से प्रसारित नहीं हुआ”
navin kumar desh ke aache tv anchor ke saat bahtrin voice wale journalist hai. mujhe algta hai o jo bhi bolte hai khud likhte hoge mai to unka diwana hu.