Connect with us

Hi, what are you looking for?

सियासत

एफ़पीओ रिवर्सल : अड़ानी इतने नैतिक कब से हो गए!

सुनील सिंह बघेल-

अडानी इंटरप्राइजेज ने नैतिकता का हवाला देकर अपना 20 हजार करोड़ का एफपीओ वापस लिया..

Advertisement. Scroll to continue reading.

नैतिकता और अडानी!!

कहीं ऐसा तो नहीं कि जांच होने पर, मिलीभगत.. दबाव.. से दूसरे सेठियों द्वारा किए गए इन्वेस्टमेंट की पोल खुल जाने का डर था..?

Advertisement. Scroll to continue reading.

महक सिंह तरार-

अड़ानी ने आज 200 अरब रुपये लौटायें पर कुछ कड़ियाँ मिसिंग है। समझ नहीं आ रहा क्या -? पहले कुछ तथ्य-

Advertisement. Scroll to continue reading.

-अड़ानी ने अपनी बड़ी फ्लैगशिप कम्पनी “अड़ानी एंटरप्राइज़” तथा “अड़ानी पोर्ट” के शेयर हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद ना सिर्फ़ गिरने से बचायें बल्कि एक दिन की छोटी गिरावट के बाद दो दिन लगातार शेयर क़ीमत बढ़ाकर हरें निशान में रखे।

-अड़ानी को तमाम कंपनियों में आज के मार्केट में सत्यानाश होने के बावजूद भी सालाना आधार पर अभी भी पॉजिटिव रिटर्न्स ही दिये है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

-ख़राब रिपोर्ट के बावजूद “अड़ानी एंटरप्राइज़” के FPO में अड़ानी 200 अरब रुपये इकट्ठे करने में कामयाब भी रहा।

-फिर आज आयी क्रेडिट सुईश की रिपोर्ट जिसने अड़ानी के बॉण्ड को मार्जिन फंडिंग के लिये लेने से मना कर दिया। ये जोर का झटका था और लगा भी ज़ोर से ही। आज दोनों फ्लैगशिप कंपनियों ने अपने जीवन की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की। मात्र आज ही आज 800 अरब की शेयर वैल्यू घटी।

Advertisement. Scroll to continue reading.

-ऐसे हाल देख SEBI ने मजबूरी में दाम गिरने की जाँच बैठा दी क्यूँकि अड़ानी एंटरप्राइज़ का इतना ज़्यादा शेयर ही मार्केट में जनता के पास नहीं की उनके बेचने से इतनी बड़ी गिरावट आये तो SEBI जानना चाहती है की कहीं अड़ानी के शेयर जानबुझ कर तो किसी ने खेला नही किये!

-परसों रात तक जो पैसा इकट्ठा किया था वो 3100 रुपये के भाव पर था, जबकि आज का बंद भाव 2135 है। मतलब अड़ानी के FPO में बिके शेयर आज के बंद भाव से 50% (पॉज़िटिव) ऊपर का दाम दे रहे है, जिसमें ये पैसे देने की उसकी कोई क़ानूनी ज़िम्मेदारी भी नहीं बनती। इसे यू समझ ले की आज क्लोसिंग के आधार पर उसके साढ़े तेरह हज़ार करोड़ का माल बीस हज़ार करोड़ में 24 घंटे पहले ही बिक गया था।
पर
पर
पर ……..अड़ानी ने एक घंटा पहले वो 200 अरब रुपये नये इन्वेस्टरों को लौटाने का निर्णय लिया है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

…… ऐसा करने का कारण उसने बताया की वो “नैतिक कर्तव्य” के लिये कर रहा है.. मतलब अड़ानी और नैतिकता !?

तो बात ये की यहाँ 2 ज़मां 2 मिलकर 4 नही हो रहे, मामले में कोई पेंच तो है मगर वो क्या है मुझे नहीं दिख रहा?

Advertisement. Scroll to continue reading.

१) …… या तो ये देश के बाहर से जुगाडे हुए पैसे पर इन्वेस्टर को कोई ऐसा वायदा किया गया था जो आज 800 अरब रुपये का शेयर कैपिटल घटने के बाद पूरा करना सम्भव नहीं?

२) ……… या अड़ानी FPO के चक्कर में जब तीन दिन दोनों फ़्लैग शिप कम्पनियों के शेयर गिरने से बचा रहा था तो उसकी पूँजी 3000-3200 के ऊँचे शेयर दाम में अटक गई, व अब आगे पूँजी का जुगाड़ नहीं जिस कारण नयी लाइबिलिटी लेने की औक़ात ख़त्म है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

३) …….. या कोई इनसाइडर खबर इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स को है जो अभी पब्लिक डोमेन में नहीं है

४) …….. या इस 200 अरब में से कोई एक दो मोटा मालिक है जिसने अपने पैसे की 24 घंटे में 28-29% घटत देख कर अड़ानी के अ**कोष दबा कर पैसे बिना नुक़सान के रिफ़ंड करवा लिये?

Advertisement. Scroll to continue reading.

५) ……. या फिर फेंकू ने सर से हाथ उठा लिया व भागते भूत की लँगोटी वाले फ़ार्मूले पर 200 अरब तो बचाओ का फार्मूला लगाया है?

आप लोगो को क्या लगता है…. अड़ानी सच में इतना नैतिक ज़िम्मेदार हो गया है, या कारण कुछ और है….

Advertisement. Scroll to continue reading.
1 Comment

1 Comment

  1. Omi

    February 2, 2023 at 8:02 am

    महक तुम्हारे जैसे भड़वे भोंकते रहते हैँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement