Categories: सुख-दुख

अड़ानी ग्रुप के शेयर पोर्टफ़ोलियो की वैल्यू 90,000 करोड़ रुपए और कम हो गई

Share
Share the news

शीतल पी सिंह-

सभी शेयरों में बुधवार और शुक्रवार को भारी गिरावट आई। इससे ग्रुप के इनवेस्टर्स के 90,000 करोड़ रुपये एक झटके में स्वाहा हो गए। 24 जनवरी को आई एक रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप के शेयरों में कोहराम मचा रखा है। इसके बाद से ग्रुप के मार्केट कैप में 60 फीसदी से ज़्यादा की गिरावट आ चुकी है और यह 11.62 लाख करोड़ रुपये कम होकर 7.58 लाख करोड़ रुपये रह गया है।

फोर्ब्स की रियल टाइम बिलिनेयर लिस्ट के मुताबिक ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ में बुधवार को 6.2 अरब डॉलर यानी 12.48 फीसदी गिरावट आई। अब उनकी नेटवर्थ 43.4 अरब डॉलर रह गई है और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 26वें स्थान पर हैं। इस साल वह अब तक करीब 75 अरब डॉलर गंवा चुके हैं। Hindenburg Research की रिपोर्ट आने से पहले वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर थे।

बुधवार को ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर में सबसे अधिक 10.43 फीसदी की गिरावट आई। बीएसई पर यह 163.55 रुपये की गिरावट के साथ 1404.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 4,189.55 रुपये था।

यह पिछले साल 21 दिसंबर को इस स्तर पर पहुंचा था। इसी तरह ग्रुप के पांच शेयरों ने लोअर सर्किट छुआ। इनमें अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission), अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas), अडानी विल्मर (Adani Wilmar), अडानी ग्रीन (Adani Green) और अडानी पावर (Adani Power) शामिल हैं।

Latest 100 भड़ास