Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

अडानी-मोदी का यह गठबंधन क्रोनी कैपटलिज्म का सबसे ज्वलन्त उदाहरण!

गिरीश मालवीय-

बीते ढाई साल में मोदी ने अपने परम मित्र अडानी की कम्पनी को हाइवे निर्माण के अधिकतर ठेके दिलवा कर देश की सबसे बड़ी राजमार्ग निर्माता कम्पनी बनवा दिया है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

दो दिन पहले गंगा एक्सप्रेसवे को बनाने का ठेका भी अडानी समूह की कम्पनी अडाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) को सौप दिया गया,…… यह पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप PPP के तहत देश की किसी निजी कंपनी को दी गई अब तक की सबसे बड़ी एक्सप्रेसवे परियोजना है. ……इसमे इलाहाबाद से मेरठ तक प्रस्तावित 594 किमी लंबे छह लेन हाइवे को बनाया जाना है इस परियोजना की लागत 17,000 करोड़ रुपये से अधिक है।

ऐसा भी नही है कि अडानी को राजमार्ग निर्माण का दशकों का अनुभव है बल्कि उसने हाइवे निर्माण के क्षेत्र में 2019 की शुरुआत में ही कदम रखा है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

फरवरी 2019 में अडानी ने सड़क निर्माण के क्षेत्र में उतरने का फैसला किया और पहली बार में ही उसे 1,140 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजना का ठेका मिल गया मिला जो छत्तीसगढ़ में बननी है. यह ठेका उसे मोदी सरकार के भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) से मिला , यह सड़क मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी भारतमाला योजना का हिस्सा है।

उसके बाद तो भारतमाला योजना के अधिकतर टेंडर अडानी के नाम ही खुले हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

इस साल की शुरुआत में अडानी को एक बार फिर केरल में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) से 1,838 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजना का टेंडर मिला।

मार्च में अडानी को एक बार फिर एनएचएआई से 1039.90 करोड़ रुपये का राजमार्ग ठेका मिला यह सड़क तेलंगाना में बनाई जानी है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

अप्रैल में अडाणी एंटरप्राइजेज ने फिर एक बार घोषणा की कि उसने ओड़िशा में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से 1,169.10 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजना हासिल कर ली है।

आंध्र प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर गोलापुडी से चिन्नाकाकनी के बीच विजयवाड़ा बाईपास को छह लेन का बनाने का ठेका भी अडानी को ही मिला है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

17 हजार करोड़ रुपये के गंगा एक्स्पेसवे के निर्माण के लिए भी कुल 11 कंपनिया आगे आयी थी जिसमे दो विदेशी कंपनियां भी थी लेकिन बाजी तो अडानी के हाथ लगना तय था तो यहाँ भी वही कहानी दोहराई गयी।

फिलहाल अडानी ग्रुप के पास हाइवे निर्माण के 13 ऐसे प्रोजेक्ट है जिनके तहत पांच हजार किमी से ज्यादा की सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इनकी लागत 35 हजार करोड़ रुपये से अधिक है। देश के नौ राज्यों में ये प्रोजेक्ट चल रहे हैं। इनमें छत्तीसगढ़, मप्र, तेलंगाना, यूपी, केरल, गुजरात, प. बंगाल, ओडिशा व आंध्र प्रदेश शामिल हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

अडानी ओर मोदी का यह गठबंधन भारत मे क्रोनी कैपटलिज्म के इतिहास का सबसे ज्वलन्त उदाहरण है। साल 2020 में अडानी की संपत्ति में 50% का इजाफा हुआ है पिछले कुछ सालों में दुनिया के बड़े अमीरों में अडानी की संपत्ति सबसे ज्यादा तेजी से बढ रही हैं, जब ऐसे ठेके बांटे जाएंगे तो ऐसा होना ही है।

Advertisement. Scroll to continue reading.
1 Comment

1 Comment

  1. Prashant

    December 23, 2021 at 10:43 am

    we could not understand that what is issue in. Is AIL not an Indian company ? was AIL awarded the Job without Bid ? Bidding system not followed? Bid was Hidden ? was Bidding amount of addani not qulaifying.

    “17 हजार करोड़ रुपये के गंगा एक्स्पेसवे के निर्माण के लिए भी कुल 11 कंपनिया आगे आयी थी जिसमे दो विदेशी कंपनियां भी थी लेकिन बाजी तो अडानी के हाथ लगना तय था तो यहाँ भी वही कहानी दोहराई गयी।”
    Means ignoring the BID of all the job awarded to Adani.
    Request to first understand the Bidding System. And, the 17thousand CR is not the total cost of Ganga Expressway.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement