हिन्दीखबर से इस्तीफ़ा दे चुके नेशनल ब्यूरो चीफ अजस्र पीयूष पहुँचे न्यूज इंडिया। यहाँ वे बतौर प्रिंसिपल कॉरेस्पॉन्डेंट सेवाएँ देंगे।
भारतीय जनता पार्टी के साथ कई महत्वपूर्ण बीट पर अजस्र पीयूष कवरेज करते नज़र आएँगे।
लम्बे समय से अजस्र पीयूष हिन्दीखबर और अतुल अग्रवाल के साथ जुड़े थे लेकिन 10 साल का अतुल अग्रवाल के साथ छोड अब नई पारी की शुरूआत की है।