दैनिक भास्कर पंजाब के एजीएम अजीत कुमार सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. वर्ष 2006 में भास्कर के पंजाब लांच में मुख्य भूमिका निभाने वालों में अजीत थे. इन्होंने एक जुलाई को अपना इस्तीफा प्रबंधन को सौंप दिया. बीएस झाला (रीजनल हेड पंजाब), डीके मित्तल, जसवंत एस. सहारन आदि के इस्तीफे से भास्कर पहले से ही मुश्किल में है. परफार्मर, मेहनती और ईमानदार अजीत के जाने से भास्कर पंजाब की टीम सदमें में है.
भास्कर में ये कोई नई बात नहीं है. नींव की ईंट रहे लोगों को दरकिनार करने की यहां लंबी परंपरा है. कंपनी में कुछ लोग ऐसे हैं जो चापलूसी कर परफार्मर की जगह विदेश घूम रहे हैं. जिंदगी के अहम 25 साल परफारमेंस देने वाले बीएस झाला को भी निकाल कर भास्कर ने कर्मचारियों को भविष्य की चेतावनी दे दी है.
आपको भी कुछ कहना-बताना है? हां… तो bhadas4media@gmail.com पर मेल करें.
Comments on “दैनिक भास्कर पंजाब के एजीएम अजीत कुमार सिंह का इस्तीफा”
agar bhaskar ko success ful survive karna hai punjab mein to sabse pahle mr. puneet mahajan ko waha se bahar nikala jana chahiye ……..or kuch chaplus jaise manpreet jaise logo ko bhi nikalna padega …… verna to aisa hi hoga or hota rehtega …..