Ajit Anjum : यादों के अलबम को पलटने का वक्त आ गया है. जिस कंपनी में मैंने 19 साल गुजारे, अच्छे-बुरे वक्त देखे, हर सफर का साक्षी भी रहा और कई बार सारथी भी, उस कंपनी से विदा ले रहा हूं. इस कपनी में रहते हुए दर्जनों चर्चित प्रोग्राम बनाए. तारीफें भी मिली, अवार्ड भी मिले और आलोचनाएं भी. संघर्ष से भी सामना हुआ और थोड़ी-बहुत कामयाबी भी मिली. 19 साल कम नहीं होते किसी एक कंपनी में काम करते हुए. दिसंबर 2007 में न्यूज 24 हम सबने मिलकर लांच किया था. अच्छी टीम बनी थी. अच्छा काम भी हम सबने मिलकर किया लेकिन वक्त के साथ सभी बिछड़े. अलग अलग संस्थानों के हिस्सा बने और आज भी हैं.
इनमें से ज्यादातर लोग जहां भी हैं, शानदार काम कर रहे हैं. सुप्रिय प्रसाद जो न्यूज 24 के न्यूज डायरेक्टर थे, आज देश के नंबर वन चैनल आजतक के मैनेजिंग एडिटर हैं. अंजना कश्यप तेज तर्रार और तेवर वाले एंकर के तौर पर स्थापित हो चुकी है. मैं तो उसे हिन्दी का बेहतरीन एंकर मानता हूं. श्वेता सिंह पहले भी न्यूज 24 में कुछ ही महीने रही लेकिन यहां आने के जाने के बाद भी आजतक के सबसे चर्चित चेहरों में से एक है. सईद अंसारी तब स्टार न्यूज से न्यूज 24 आए थे, अब आजतक में हैं. पंद्रह साल पहले जैसे ऊर्जावान दिखते थे, आज भी वही ऊर्जा कायम है.
कई युवा चेहरे न्यूज 24 के जरिए अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुए, उसमें अखिलेश आनंद प्रमुख हैं. बेहतरीन काम करने वाले प्रोडयूसर और रिपोर्टर भी इस टीम का हिस्सा थे. शादाब, मनीष कुमार, राकेश कायस्थ, विकास मिश्रा, अशोक कौशिक, बजरंग झा, देवांशु झा, कुमार विनोद, आर सी, शंभु झा, पशुपति शर्मा से लेकर रितेश श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र द्विवेदी, अनुप पांडेय, जैगम इमाम, विवेक गुप्ता, विकास कौशिक से लेकर तमाम नए और ऊर्जावान प्रोडयूसर इस चैनल के हिस्सा बने. इसी तरह असाइनमेंट और रिपोर्टिंग की अच्छी टीम बनी थी. इनमें से कुछ आज भी हैं लेकिन ज्यादातर अलग अलग चैनलों में जा चुके हैं. पचासों नए लड़कों ने टीवी मीडिया का ककहरा यहीं से सीखा. अच्छा काम करने वालों की जमात में शुमार हुए और आज दूसरों में चैनलों में झंडा बुलंद कर रहे हैं. यूं ही कुछ बातें, कुछ कहानियां, कुछ घटनाएं याद आ रही हैं …लिखूंगा धीरे धीरे.
xxx
वैसे तो मैं कभी परदे का आदमी नहीं रहा. हमेशा परदे के पीछे ही काम किया . कभी – कभार सहयोगियों के कहने पर या मौके की जरूरत के हिसाब से न्यूज रुम या स्टूडियो से भाषण- वाषण दे दिया करता था . कभी कभार इंटरव्यू भी किए . लेकिन सब कुछ अनियमित ढंग से. दो ढाई साल पहले ‘सबसे बड़ा सवाल’ के नाम से एक डिबेट शो शुरू किया लेकिन शाम होते होते शो एक टेंशन की शक्ल में मुझे इतना टेंशायमान कर देता था कि दो या तीन सप्ताह में छोड़ दिया. दिन भर चैनल का काम करने में इतना मशरुफ होता था कि अपने ही शो के लिए समय निकालना मुश्किल होता था. पिछले साल के आखिरी महीनों में मैंने फिर एंकरिंग शुरू की. प्रसारण का वक्त बदलकर शाम सात बजे और रिपीट रात ग्यारह बजे हो गया.
सबसे बड़ा सवाल की एंकरिंग का ये सीजन-2 था. तमाम कमियों के बावजूद बीते सात-आठ महीने में सबसे बड़ा सवाल की अलग पहचान बनी, उससे मेरी भी पहचान बनी. टीआरपी के डब्बे से भी रेटिंग का जिन्न निकलता रहा. कई बार अपने टाइम बैंड में ये शो नंबर वन भी रहा. हमारे सहयोगी संत प्रसाद राय इस कार्यक्रम के लिए असरदार पैकेज और स्क्रिप्ट लिखते रहे. सहयोगी-यार -दोस्त -परिचित – अपरिचित (ट्वीटर वाले) तमाम लोगों ने हौसला आफजाई की, मैं एंकरिंग के लिए जूझते-जूझते ये शो करता रहा.
आदत के मुताबिक हर हफ्ते में एक-दो दिन एंकरिंग न करने के बहाने खोजता, लेकिन न्यूज रुम के साथी अरुण पांडेय, संत , शादाब, राजीव रंजन , प्रियदर्शन और विवेक गुप्ता से लेकर इस शो के लिए रिसर्च करने वाला इंटर्न सहयोगी प्रकाश भी ठेल-ठालकर मुझे एंकरिंग के लिए स्टूडियो भेजते रहे. इन सब के सहयोग और साझा कोशिशों से सबसे बड़ा सवाल की पहचान बनी. मैंने भी खुद को एक्सप्लोर किया. इस्तीफा देने के बाद तीन सप्ताह पहले से मैंने इस शो की एंकरिंग बंद की है और तब से न जाने कितने मैसेज मुझे ट्वीटर पर मिले, जो लोग किसी मुद्दे पर स्टैंड लेने की वजह से हर रोज मेरे कार्यक्रम के बाद मेरी उग्र आलोचना करते थे, वो भी अब मेरी वापसी को लेकर मुझसे सवाल पूछ रहे हैं. तो चलिए, इससे इतना तो मानकर खुश हो ही सकता हूं कि मैंने एंकर की भूमिका भी ठीक ठाक ही निभाई. पसंद-नापसंद तो चलता ही रहता है. सभी पसंद करें, जरूरी नहीं. इस शो को भी मिस करुंगा अब. लेकिन यही नियति है. हर रास्ता किसी ने किसी चौराहे की तरफ जाता है, जहां से दिशा बदलनी होती है. तो मैं भी दिशा बदल रहा हूं.
न्यूज24 चैनल के मैनेजिंग एडिटर पद से इस्तीफा दे चुके वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम के फेसबुक वॉल से. अजीत अंजुम जल्द इंडिया टीवी चैनल में वरिष्ठ पद पर ज्वाइन करने वाले हैं.
Comments on “हर रास्ता किसी न किसी चौराहे की तरफ जाता है, जहां से दिशा बदलनी होती है, तो मैं भी दिशा बदल रहा हूं : अजीत अंजुम”
ajit anjumji , chowrahe par khara insan ek rah par chalne wale se behtar hota hai kyonki uske pas charo dishaon mein pragati ki rahein khuli hoti hain. pravivartan prakriti ka niyam hai.
there would be complete stagnation without change.
Rajni Shankar
UNI Nagpur
चौराहे पर पहुंचकर अजीत जी उन लोगों के दुखों का अहसास हुआ जिन्हें आपने चौराहें पर पहुंचाया। वैसे तो आपने पहले ही चौराहे पर पहुंचने से पहले जुगाड़ कर लिया है। लेकिन, ऐसे बहुत से लोग थे जो आपकी यातनाओं का शिकार हुए और आज भी एक छोटी सी नौकरी के लिए भटक रहे होंगे। और सर, आदमी को अपने अतीत के पापों का स्मरण करना चाहिए पुण्यों को नहीं ताकि आगे गलतियां ना हो।
dear ajit anjumji, i am missing u on sabse bada sawal, which i don’t like without u as an anchor…aadat pad gayi thi apko sabse bada sawal ke saath dekhne ki.