ईटीवी भारत में बिहार डेस्क पर कार्यरत अजीत कुमार ने संस्थान को अलविदा कह दिया। हालांकि रिजाइन देने के बाद संस्थान ने उनके काम को देखते हुए उन्हें रोकने के लिए हर संभव प्रयास भी किया, लेकिन अजीत अपने फैसले पर अडिग रहे।
वे अब भोपाल में भास्कर समूह के डिजिटल वेंचर से जुड़ गए हैं। ईटीवी भारत से पहले वे दैनिक जागरण अखबार पटना में काम कर चुके हैं। डिजिटल के अलावा प्रिंट में भी 2 साल के अनुभव के बाद ईटीवी के साथ जनवरी 2018 में जुड़े थे।