दिल का दौरा पड़ने से पूर्व मेयर अखिलेश दास का निधन हो गया है। वे 56 साल के थे। श्री दास को अस्पताल जाने का वक्त भी नहीँ मिला। पूर्व केन्द्रीय मंत्री अखिलेश दास के अचानक चले जाने से हर कोई स्तब्ध है। भारतीय बैडमिंटन संघ के अघ्यक्ष थे दास। उन्होंने बीबीडी शिक्षक संस्था समेत कई प्रतिष्ठान स्थापित किये थे लखनऊ में।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और हाल ही में कांग्रेस पार्टी का दामन थामने वाले नेता अखिलेश दास का जन्म 31 मार्च 1961 को लखनऊ में हुआ था। डा. अखिलेश दास अपने पीछे पत्नी अलका दास, पुत्र सागर दास और पुत्री सोना दास को छोड़ गये हैं। अखिलेश दास की मौत की खबर सुनने के बाद कांग्रेसियों में शोक की लहर दौड़ गई है।
अखिलेश दास कांग्रेस के सीनियर नेता और यूपी के पूर्व सीएम बाबू बनारसी दास के बेटे थे। हाल ही में अखिलेश दास गुप्ता कांग्रेस पार्टी में वापस लौटे थे। इससे पहले अखिलेश दास गुप्ता बीएसपी में थे। साल 2014 के आम चुनावों के दौरान उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती पर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाया था जिसके बाद उन्हें बहुजन समाज पार्टी से निकाल दिया गया था। बीएसपी से निकाले जाने के बाद से वो किसी सियासी दल में शामिल नहीं हुए। लेकिन यूपी चुनाव 2017 से ठीक पहले अखिलेश दास कांग्रेस पार्टी में लौट आए थे।