नैरोबी। कवि और टीवी पत्रकार आलोक श्रीवास्तव के कहानी-संग्रह ‘आफ़रीन’ का नया संस्करण राजकमल प्रकाशन से प्रकाशित हुआ है। इस संग्रह का लोकार्पण नैरोबी में संत मुरारी बापू ने किया। मुरारी बापू इस समय नैरोबी में ‘रामकथा’ कर रहे हैं।
आलोक श्रीवास्तव जाने-माने शायर हैं और बतौर टीवी पत्रकार लंबे समय तक आजतक चैनल से जुड़े रहे हैं। जो नैरोबी की ‘रामकथा’ में आयोजित मुशायरे के लिए आमंत्रित किए गए हैं। वहीं मुरारी बापू ने उनके कथा-संग्रह के नए संस्करण का विमोचन किया। छोटी-छोटी कहानियों के इस संग्रह ‘आफ़रीन’ की भूमिका ख्यात आलोचक नामवर सिंह ने लिखी है।